बस इतनी सी तमन्ना है
तेरे रंग में रंग जाऊ
रहूं न मैं ज़रा मुझ में
तेरी होके रह जाऊं
किसी से न कहा है जो
तुम्हीं से बात वो कह जाऊं
सभी देते है दिल अक्सर
मैं तुम्हे यह जान भी दे जाऊं
Aashi
+7
बस इतनी सी तमन्ना है
तेरे रंग में रंग जाऊ
रहूं न मैं ज़रा मुझ में
तेरी होके रह जाऊं
किसी से न कहा है जो
तुम्हीं से बात वो कह जाऊं
सभी देते है दिल अक्सर
मैं तुम्हे यह जान भी दे जाऊं
Aashi