गलती की इन निगाहों ने आपको चाहने की
तो सज़ा भी तो क्या खूब पाई
हर पल बस बरसते रहने की !!
Aashi
गलती की इन निगाहों ने आपको चाहने की
तो सज़ा भी तो क्या खूब पाई
हर पल बस बरसते रहने की !!
Aashi
आज रूबरू न मिल पाए तो क्या हुआ
बंद आँखो का ख़्वाब बनकर मिल लेंगे !!
Aashi
यह कैसा फितूर छाया आपका है…
आपकी आवाज़ नशा देती है…
और आपका चेहरा बेहोश भी नहीं होने देता है!!!
Aashi
ये दिल भी कितना आवारा है
कभी किसी के पीछे चल पड़ता है तो कभी किसी के
और बहानेबाजी में तो पूछिए ही मत…
पीएचडी की हुई है दिल ने
कहता है इसकी तो आदत अच्छी लगी … उसकी तो आवाज़ ने मोह लिया…और अरे उसकी तो बातें ही मुझे खींच कर ले गई!!!😜🤪
Aashi
कुछ बनने के लिए
पास होना ज़रूरी होता है
लेकिन
शायर बनने के लिए
मोहब्बत में फेल होना पड़ता है
Aashi
ए रूठ कर जाने वाले…
बस इतना बता जा हमें…
क्या खता हुई हमसे…
जो हमें खतावार बना दिया तूने!!!
Aashi
कभी कुछ कहना भूल जाती हूं…
तो कभी कुछ पूछना…
भूलने में मज़ा तो तब आए…
जब जाते समय खुद को ही…
तेरे पास भूल जाऊ ।।।
Aashi
उनकी हर बात में
कोई तो बात है
जो मेरी हर बात में
उनकी ही बात है
Aashi
कोई ग़ज़ल सुना कर क्या करना
यूं बात को बढ़ा कर क्या करना
आप मेरे थे, मेरे हो, मेरे ही रहोगे
दुनिया को बता कर क्या करना
Aashi
जब तक हूं तुम्हारे इर्द गिर्द,,,
ये नादानियां कर लेने दो,,,
नाराज़गी दिखाकर क्या पाओगे तुम,,,
थोड़ा मुझे भी हस लेने दो,,,
लोगो को कहते सुना है मैने,,,
खुद को कहीं खो चुका हूं मैं,,,
ढूंढना है अब खुद को मुझे,,,
तुम्हारी आँखों 👀में देख लेने दो ।।।