रोकना है तो उन्हें रोक लो
हम तो फिर खुद ही रुक जाएंगे
Aashi
रोकना है तो उन्हें रोक लो
हम तो फिर खुद ही रुक जाएंगे
Aashi
आंखो के सामने से
ओझल होना तो,,
हर कोई जानता है…
मेरे दिल से ओझल होकर
दिखाओ तो मानू ।।।
Aashi
आपको भूलने का रास्ता ढूंढ़ने चली थी…
और अब ऐसे मोड़ पर हूं कि…
खुद को पाने का रास्ता ढूंढ रही हूं !!!
Aashi
आपके अंदाज़ को हम मान गए…
खुद तो हमसे मोहब्बत की नहीं…
और हमें अपनी मोह्बत से बांध गए !!!
Aashi
आज एक दिल को प्यार करने की दुगनी सज़ा मिली…
एक तो ये कि वो टूट गया ,,,
और दूसरी यह कि…
उसके मालिक ने उसको
हमेशा के लिए पिंजरे में क़ैद कर दिया ।।।
Aashi
आंखो में नमी है,
लबों पर हसी है,
क्या हाल है,
और क्या दिखा रहे है !!
Aashi