ये दिल भी कितना आवारा है
कभी किसी के पीछे चल पड़ता है तो कभी किसी के
और बहानेबाजी में तो पूछिए ही मत…
पीएचडी की हुई है दिल ने
कहता है इसकी तो आदत अच्छी लगी … उसकी तो आवाज़ ने मोह लिया…और अरे उसकी तो बातें ही मुझे खींच कर ले गई!!!😜🤪
Aashi
+3
ये दिल भी कितना आवारा है
कभी किसी के पीछे चल पड़ता है तो कभी किसी के
और बहानेबाजी में तो पूछिए ही मत…
पीएचडी की हुई है दिल ने
कहता है इसकी तो आदत अच्छी लगी … उसकी तो आवाज़ ने मोह लिया…और अरे उसकी तो बातें ही मुझे खींच कर ले गई!!!😜🤪
Aashi
ना जाने कब उनसे मोहब्बत हो गई,
पता ही ना चला।
जब उनसे दूर हुए तो
एक अजीब सी लहर उठी,
जैसे कुछ खो गया,
तब हमें एहसास हुआ कि
उन्होंने हमारा दिल चुरा लिया !!!
Aashi
इतना कुछ खोकर भी…
हमें पाना ना आया,,,
प्यार हद्द से बढ़कर किया…
पर जताना ना आया,,,
आप तो आ गए इस दिल में…
कसूर हमारा है…
जो हमें आपके दिल में…
स्माना ना आया !!!
Aashi