जब से आपने पहली नज़र नज़र से मिलाई
उठती नही है यह नज़रे अब किसी और की तरफ !!
Aashi
जब से आपने पहली नज़र नज़र से मिलाई
उठती नही है यह नज़रे अब किसी और की तरफ !!
Aashi
आपका इक नशा सा हो गया हमें
रात को आपकी बातें सोने नही देती
सुबह को आपके ख़्वाब जगने नही देते
Aashi
यह कैसा फितूर छाया आपका है…
आपकी आवाज़ नशा देती है…
और आपका चेहरा बेहोश भी नहीं होने देता है!!!
Aashi
काट लेते हैं हम
इन रातों को
अपनी आंखों को
तेरे ख्वाबों का लालच देकर
Aashi
ये दिल भी कितना आवारा है
कभी किसी के पीछे चल पड़ता है तो कभी किसी के
और बहानेबाजी में तो पूछिए ही मत…
पीएचडी की हुई है दिल ने
कहता है इसकी तो आदत अच्छी लगी … उसकी तो आवाज़ ने मोह लिया…और अरे उसकी तो बातें ही मुझे खींच कर ले गई!!!😜🤪
Aashi
आपका यूं हमारी ओर को झुकना
और हमारी धीरे से कही बात को ध्यान से सुनना
हाए..आपकी इस अदा ने तो हमें हमसे ही चुरा लिया
Aashi
कुछ ऐसी है इन आँखो की बेकरारी
कि यह देखती सबको है
मगर ढूंढती बस आपको है
Aashi
हर चाह को इंतज़ार है तुम्हारा
बस मांगने की देर है
चाह भी चाहती है तुम्हें
बस पाने की देर है
Aashi
बस इतनी सी तमन्ना है
तेरे रंग में रंग जाऊ
रहूं न मैं ज़रा मुझ में
तेरी होके रह जाऊं
किसी से न कहा है जो
तुम्हीं से बात वो कह जाऊं
सभी देते है दिल अक्सर
मैं तुम्हे यह जान भी दे जाऊं
Aashi
जब तक हूं तुम्हारे इर्द गिर्द,,,
ये नादानियां कर लेने दो,,,
नाराज़गी दिखाकर क्या पाओगे तुम,,,
थोड़ा मुझे भी हस लेने दो,,,
लोगो को कहते सुना है मैने,,,
खुद को कहीं खो चुका हूं मैं,,,
ढूंढना है अब खुद को मुझे,,,
तुम्हारी आँखों 👀में देख लेने दो ।।।